बार में वेटर का काम करने वाला एक युवक रात के समय अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद दुपहिया गाड़ी से घर लौट रहा था, इस दौरान कोराडी परिसर के ओमनगर स्थित सर्विस रोड पर एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजगृह नगर, मानस मंदिर के पास, कपिल नगर निवासी किरण उर्फ छोटू लालू यादव (32) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किरण कोराड़ी नाका स्थित अंश बार में वेटर का काम करता था। सोमवार देर रात वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 31 डी. वाय. 4296 से अपने घर आ रहा था। उसी दौरान कोराडी परिसर के ओमनगर गेट के सामने सर्विस रोड पर एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति व लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए किरण की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेयो अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
पुलिस ने फरियादी रूपेश चंद्रशेखर यादव (38) जूनी कामठी निवासी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।