नागपुर। जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले म्हाडा कॉलोनी परिसर में एक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के बाद अब इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के चलते चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है । मृतक शांतनु वालदे (25) था, जिसके पिता पूर्व पार्षद हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय शांतनु वालदे ने 19 सितंबर को म्हाडा कॉलोनी स्थित अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। दरअसल उसे आत्महत्या के लिए उसके ससुर रवि गजभिए, साली कार्तिक गजभिए और दो अन्य लोगों ने आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया था।
आरोपी रवि गजभिए पांचपावली पुलिस थाने के मालखाने में कार्यरत हैं। उनकी बेटी की शादी 26 नवंबर 2021 को शांतनु वालदे के साथ हुई थी। हालांकि शादी के दूसरे दिन के बाद से ही उनका घरेलू झगड़ा होने लगा, जिसके चलते शांतनु की पत्नी उसको छोड़कर लश्करीबाग स्थित मायके रहने चली गई।
17 सितंबर की देर रात शांतनु अपनी पत्नी को लेने के लिए मायके पहुंचा था, जहां पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप के चलते उसके खिलाफ पांचपावली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अगले दिन शांतनु की कोर्ट से बेल हुई थी। इस बात से आहत होकर शांतनु ने उसी दिन अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार शांतनु केशव को लेकर पांचपावली पुलिस थाने में पहुंचा और थाने का घेराव कर आरोपी पुलिस कर्मी सहित अन्य के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी मामले में अब जरीपटका पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी रवि गजभिए, उसकी बेटी कार्तिक गजभिए सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरेरित करने के चलते मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कर रही है।