नागपुर। क्राइम ब्रांच के यूनिट 5 और यूनिट 2 की टीम ने गोपनीय जानकारी के आधार पर मानकापुर थानांतर्गत चल रहे गुड्डू चप्पल के जुआ अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर 3.41 लाख रुपये का माल भी जब्त किया गया.
पकड़े गए आरोपियों में संत ज्ञानेश्वर सोसायटी, ताजनगर निवासी मकबूल महफूज सिद्दिकी (68), सर्वश्रीनगर, ताजबाग निवासी मोहम्मद इरफान इस्माइल उर्फ गुड्डू चप्पल (38), शांतिनगर निवासी शेख अजहरुद्दीन शेख इजाजुद्दिन (34), चामट चौक, दिघोरी निवासी अलीमुद्दीन अजीजुद्दीन सैयद (47), निर्मलनगरी, उमरेड रोड निवासी सोहेल सरदार खान (23), टिमकी निवासी मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद हनीफ (26), सिरसी, उमरेड निवासी आशिक हारून आगवान (32), दिघोरी चौक निवासी रोशन करीम अंसारी (33), ताजबाग निवासी मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अहमद (36), हिंगना टी-प्वाइंट निवासी मनोज भाऊराव ढोके (46) और दसरा रोड, महल निवासी सचिन विठ्ठलराव डोंगरे (38) का समावेश है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू पहले चप्पल की दूकान चलाता था. इसीलिए वह गुड्डू चप्पल के नाम से चर्चित है. पिछले 6 महीनों से वह अलग-अलग इलाकों में अपने परिचित लोगों के यहां जुआ चला रहा था. इसी तरह पिछले 6-7 दिन से वह मकबूल सिद्दिकी के घर पर जुआ भरा रहा था. यूनिट 5 को इसकी जानकारी मिली. यूनिट 2 के साथ संयुक्त रूप से मकबूल के घर पर छापा मारा गया, जिसमें मौके से 11 आरोपी जुआ खेलते हुए रंगेहाथ मिले.
इस दौरान नकद 19,970 रुपये जब्त किए गए. इसके अलावा 10 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए मानकापुर पुलिस के हवाले किया गया है. इस कार्रवाई को डीसीपी सुदर्शन मुमक्का के मार्गदर्शन में एपीआई भोपाले, पीएसआई आशीषसिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल यादव, ठोटे, बांबल, राठोड़, टप्पूलाल चुटे और आशीष पवार ने मिलकर अंजाम दिया है.