नागपुर। वाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दूकानदार को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग की. हालांकि अपराधियों के डर के कारण दूकानदार ने इसकी शिकायत नहीं की थी. लेकिन लगातार धमकी मिलने के के बाद उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने राठी लेआउट, आठवां माइल निवासी प्रदीप गंगाधर रंगारी (49) की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में पालकरनगर, आठवां माइल निवासी शुभम चरणदास मेंढे (29), शुभम कैलाश ससाने (25) और गणेशनगर झोपड़पट्टी निवासी इमरान उर्फ मोंटू रहमान शेख (25) का समावेश है.
शुभम के खिलाफ हत्या, मारपीट, डकैती की तैयारी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह पहले श्रावण धवराल गैंग का सदस्य था. वर्ष 2016 में पुलिस ने उनके खिलाफ मोका भी लगाया था. रंगारी वाड़ी परिसर में कपड़े की दूकान चलाते हैं. पहले उसका सट्टे का भी काम था। पिछले 2 महीनों से शुभम उन्हें धमका रहा था. फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 5000 रुपये की मांग कर रहा था.
पहले तो रंगारी ने उसकी धमकी को नजरंदाज किया. परन्तु 11 अगस्त को शुभम और उसके साथी रंगारी के घर पहुंच गए. घर में घुसकर पूरे परिवार को धमकाया. पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी. शुभम पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज होने के कारण रंगारी ने डर के मारे पुलिस से शिकायत नहीं की. परिजनों से चर्चा करने के बाद 2 दिन पहले वाड़ी पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने फिरौती का मामला दर्ज कर शुभम सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है.