अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. कपल अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाता . हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी कैमरे में कैद हो चुकी हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर खबर आ रही है कि कपल दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहा है. बता दें कि अनुष्का-विराट पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम वामिका है.
अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखते हैं. यहां तक कि कपल अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाता है. हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी वामिका कैमरे में कैद हो चुकी हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर पैपराजी से बेटी को न कैप्चर करने के लिए कहते हुए भी सुना जाता है. वहीं कई बार कपल ने अपनी बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में लगभग वामिका का चेहरा हिडन ही दिखाई दिया हालांकि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं.
विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका और अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसमें वे अपनी वाइफ और बेटी वामिका के साथ समुद्र के किनारे रेत पर चलते दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो पीछे से ली गई थी जिसमें उनकी पीठ दिखा रही थी.अनुष्का की अपनी बेटी वामिका के साथ एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे मास्क लगाए सड़क पर अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रही थीं. यह तस्वीर कोलकाता की थी जिसे खुद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
अनुष्का और विराट की एक बार अपनी बेटी वामिका के साथ रेस्टॉरेंट में बैठे हुए तस्वीर भी सामने आई थी. कपल का बेटी संग फैमिली टाइम स्पेंड करता देख फैंस इसे काफी पसंद कर रहे थे और उनकी ये फोटो खूब वायरल हुई थी.
पिछले साल केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच खेला गया था और इस दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा वामिका के साथ टीम इंडिया को चीयर करती दिखी थीं. लेकिन इस दौरान वामिका भी कैमरे की चपेट में आ गई थीं और उनका फेस रिवील हो गया था. उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी.
अनुष्का और विराट की बेटी वामिका ढाई साल की हो चुकी हैं. बता दें कि उनकी 6 मंथ बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने बेटी के साथ खेलते हुए एक फोटो शेयर की थीं. इसमें एक्ट्रेस पार्क में लेटकर उनके साथ एंजॉय करती दिख रही थीं.