दिग्रस. वाहन चालक का नियंत्रण छूटने से दिग्रस तहसील के तुपटाकली के पास पुलिस वैन रविवार की दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हुई. उक्त वाहन पुसद से वणी की ओर जा रहा था. पुलीस वैन चालक अजित पंधरे (उम्र-40) को इस सड़क हादसे में मामूली चोटें आयी है. शेंबालपिंपरी में आयोजित मनोज जरांगे पाटील के कार्यक्रम में बंदोबस्त के लिए पुलिस दस्ते को छोड़ कर उपरोक्त चार पहिया वाहन नंबर एमएच-29 बीपी-7028 वापस लौट रहा था. इस वाहन के चालक का दिग्रस तहसील के तुपटाकली के पास नियंत्रण छूट गया और यह सड़क दुर्घटना घटी. इस हादसे में वाहन चालक अजित पंधरे को मामूली चोटें आयी है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही दिग्रस पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी वाहन चालक को दिग्रस के ग्रामीण अस्पताल की ओर रवाना किया.