खाना बनाने की बात को लेकर हुए झगड़े में पति ने पत्नी के सिर पर लकड़ी के बैट से मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। हुड़केश्वर थाना अंतर्गत पीपला रोड चक्रपाणि नगर में हुई इस घटना के शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी संध्या प्रशांत मागलेकर (44) न्यू नंदनवन निवासी की बहन प्रतिभा सोनू अंबागुहे (36) का पति के साथ 27 सितंबर की रात करीब 11:00 घरेलू झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में आरोपी पति सोनू साहब राव अंबागुहे (38) ने घर में रखे लकड़ी के बैट से सोनू के सिर और हाथ पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।