नागपुर। गणपति विसर्जन के चलते जहां पूरे शहर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था, वहीं नागपुर के कलमना और बजाजनगर पुलिस थाना अंतर्गत हत्याओं की 2 घटनाओं से शहर दहल गया. कलमना थाना अंतर्गत धर्मनगर परिसर में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रेमचंद धनेश निषाद (21) विजय नगर कलमना निवासी के रूप में हुई है। हत्या की दूसरी घटना गणपति विसर्जन के एक दिन पहले बजाज नगर पुलिस थाना के सुभाष नगर टी पॉइंट पर हुई, जहां बेटे ने अपने ही शराबी पिता की चाकू से वार कर हत्या कर दी।
एक दिन पहले ही हुआ था मामूली विवाद
कलमना थाने के धर्मनगर में हुई हत्या के मामले में एक दिन पहले ही मृतक की आरोपी के परिवार से मामूली बात को लेकर रास्ते से जाते हुए झगड़ा हो गया था। इसी की सुलह करने के लिए मृतक अपने दोस्तों के साथ आरोपी के घर गया था। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। प्रेमचंद निषाद कैटरिंग का काम करता था, जबकि भूपेंद्र एक चिकन सेंटर में काम करता है।
शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस
गणपति विसर्जन के चलते पूरे शहर में पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त था। इसी बीच, बीती रात धर्मनगर परिसर में प्रेमचंद धनेश निषाद (21) को भूपेंद्र बगमरिया नमक युवक ने चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल 27 सितंबर की रात प्रेम निषाद अपने कुछ दोस्तों के गणपति का खाना खाने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था। इस दौरान धर्मनगर स्थित ओम साई राम सोसाइटी के पास आरोपी भूपेंद्र अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे। प्रेम रास्ते से गालियां देते हुए जा रहा था, लिहाजा भूपेंद्र के चाचा ने उसे गालियां देने से टोका था। इस बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हुआ और इसी झगड़े में भूपेंद्र के चाचा ने प्रेम को थप्पड़ मार दिया था।
उस समय वे सभी लोग वहां से चले गए थे। बीती रात करीब साढ़े 9 बजे प्रेम निषाद अपने 10 से 15 साथियों के साथ सुलह करने के इरादे से धर्मनगर चौक पर पहुंचा था। जहां फिर से उसका भूपेंद्र से झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में भूपेंद्र ने अपने पास के चाकू से प्रेम की छाती पर मार कर उसे घायल कर दिया।
प्रेम के साथ आए उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए मेयो हॉस्पिटल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बेटे ने अपने ही शराबी पिता की हत्या की
बजाज नगर पुलिस थाने के सुभाष नगर टी पॉइंट पर बुधवार देर रात लोगों ने एक व्यक्ति को गंभीर घायल अवस्था में पड़े हुए देखने के बाद इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बजाज नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय सुभाष नगर निवासी संजय शंकरराव निघेकर बताया गया है। उसकी हत्या उसी के सगे बेटे साहिल निघेकर (20) ने की थी।
मृतक संजय पहले सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, परंतु शराब की लत की चलते उसका काम छूट गया, जिसके बाद वह घर में ही रहता था। शराब की लत के चलते अक्सर उसकी पत्नी पिंकी और बच्चों के साथ झगड़ा होता था। उसकी पत्नी लोगों के घरों में झाड़ू बर्तन का काम करती है, जबकि बड़ा बेटा साहिल हुक्का पार्लर में काम करता है और रात के समय शंकर नगर चौक पर पोहे का ठेला लगता है। उसका छोटा भाई हिमांशु भी एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है।
अक्सर घरेलू झगड़ा होने के बाद यह परिवार पिता को घर में छोड़कर अपनी नानी के घर पांढ़राबोडी में चले जाते थे। 2 दिन पहले भी झगड़ा होने के चलते दोनों बेटे मां के साथ पांढ़राबोडी में आ गए थे। बुधवार रात संजय शराब के नशे मेन पांढराबोडी पहुंचा और अपनी पत्नी से गाली गलौज के बाद उसके पेट पर लात मार कर घायल कर दिया।
साहिल इस दौरान काम पर से घर पहुंचा था, जिसने पिता को मां से मारपीट करते हुए देख लिया था। पिता के घर से चले जाने के बाद साहिल ने जमकर शराब पी और मामा की दुपहिया गाड़ी पर सवार होकर पिता की तलाश में निकल गया। इस दौरान सुभाष नगर टी पॉइंट पर सड़क से जाते हुए संजय निघेकर उसे दिखाई दिया, जिसकी गला रेत कर घायल कर दिया और वहां से भाग गया।
गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने आरोपी साहिल को हिंगना परिसर से उसकी मौसी के घर से हिरासत में लिया है और उसे आगे की कार्रवाई के लिए बजाजनगर पुलिस के हवाले किया है।