नागपुर। हाई कोर्ट का फैसला आने के पहले ही ठग अनंत उर्फ सोंटू जैन शहर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. हालांकि उसे पहले ही अंदेशा हो चुका था कि कोर्ट उसकी अंतरिम बेल को खारिज करने वाला है। उसने पहले ही शहर से भागने का प्लान बना रखा था। बड़े ही शातिर तरीके से वह होटल से बाहर निकलकर आॅटो में सवार होकर भाग निकला. शुरूआत से ही सोंटू को पकड़े जाने का डर था. नागपुर पुलिस की एक टीम ने गोंदिया में कई जगहों पर छापेमारी की। बावजूद इसके सोंटू जैन का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।
बताया जाता है कि विगत 21 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई के समय भी सोंटू भागने की तैयारी में था. वह कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने के पहले ही एक वाहन से सावनेर तक निकल चुका था. जैसे ही सुनवाई स्थगित होने का पता चला, वह नागपुर लौट आया. कोर्ट में खुद को कानून का पालन करने वाला नागरिक बताने वाला सोंटू फैसला विरोध में आते ही रफूचक्कर हो गया. प्रकरण दर्ज होने के बाद से सोंटू की बहन आस्था जैन, रूबी जैन और देवर विनय जैन भी फरार है. सोंटू के दिल्ली भागने की संभावना जताई जा रही है.
हाई कोर्ट से झटका मिलने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की तैयारी में है. इसीलिए पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. अंतरिम जमानत की अवधि में जिन-जिन लोगों के संपर्क में था, सभी से पूछताछ की जा रही है. कई लोगों के फोन पर भी निगरानी की जा रही है. जो व्यक्ति कोर्ट में फर्जी शपथपत्र पेश कर सकता है वो फर्जी पासपोर्ट भी बना सकता है. यदि एक बार सोंटू देश के बाहर निकल गया तो उसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाएगा.
दुबई में सोंटू का बड़ा सेटअप है. अपना ठगी का धंधा वह दुबई से ही आॅपरेट कर रहा था. सोंटू का गुरु राजकोट का राकेज राजदेव (आरआर) कई मामलों में फरार है. लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बावजूद वह दुबई से लंदन भाग निकला. अब अपने परिवार के साथ वहीं रह रहा है. इसीलिए भी सोंटू को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना पुलिस के लिए जरूरी है.