नई दिल्ली. भारतीय महिला शूटर सिफत कौर समरा ने एशियन गेम्स 2023 में कमाल किया। सिफत कौर समरा ने चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स में ना सिर्फ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। सिफत कौर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।
सिफत कौर ने 469.6 का स्कोर किया और इसी के साथ एक ही प्रतियोगिता में उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड, एशियन गेम्स रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसी इवेंट में भारत की ही आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है। आशी ने 451.9 का स्कोर किया और कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि 462.3 का स्कोर चीन की जियांग किनुए ने किया और सिल्वर मेडल जीता।
22 वर्षीय सिफत ने वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में देश को सिल्वर मेडल जिताने में सफल हुई थीं। उन्होंने आशी चौक से और मनीनी कौशिक के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया था। वहीं, इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक चीन के नाम रहा, जबकि कोरिया की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। शूटिंग में चौथे दिन भारत ने अच्छा खेल दिखाया और कुल 5 पदक जीते हैं।