नागपुर। कपिल नगर पुलिस थाना अंतर्गत एक आॅनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ आरोपियों ने पेपर से प्रोडक्ट बनाने वाली एक कंपनी का विश्वास हासिल कर पहले पेपर सप्लाई करने का झांसा दिया और बाद में आॅनलाइन करीब 1.55 लाख रुपये एडवांस में लेकर धोखाधड़ी की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुशील उदय प्रकाश महाड़िया (50) प्लॉट नंबर 401, कृष्ण अपार्टमेंट, कड़बी चौक निवासी बताए गए हैं। वे कपिल नगर उप्पलवाड़ी में पेपर एंड लेबल प्रोडक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के रूप में काम करता है। 21 सितंबर की दोपहर करीब 3:00 बजे के दरमियान उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात आरोपी ने अपने मोबाइल क्रमांक 7057639894 ने फोन कर खुद की पहचान गौरव पवार के रूप में बताई और गोदावरी एंटरप्राइजेज से बात करने का बताया। आरोपी ने खुद का पेपर बिक्री का व्यवसाय बताया था।
सुशील का विश्वास हासिल कर तब आरोपी ने चालाकी से कंपनी में लगने वाले पेपर का आॅर्डर प्राप्त कर लिया था और इसके लिए 1.55 लाख रुपये आॅनलाइन एडवांस के रूप में भी लिए थे। एडवांस लेने के बाद भी सुशील को कोई भी पेपर नहीं मिले, तब उन्हें इस धोखाधड़ी की बात का पता चला। कपिल नगर पुलिस थाने में फरियादी की शिकायत पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।