नागपुर। गिट्टीखदान पुलिस थाना अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी जाफर नगर में हुई 11 लाख 39 हजार रुपयों की चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शाहरुख हनीफ खान (28) विराई गुलमोहर सोसायटी, टेका नाका निवासी बताया गया है। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए ही शाहरुख शहर में चोरी की इन वारदात को अंजाम दे रहा था। इससे पहले भी शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ चोरी के करीब 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीचर्स कॉलोनी जाफर नगर में रहने वाली महिला शबाना जुल्फेकार अली (50) अपने 2 बच्चों के साथ रहती हैं। उनके पति विदेश में किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। 21 सितंबर की दोपहर फरियादी अपने दोनों बच्चों के साथ चंद्रपुर में किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर 1,80,000 रुपए की नगदी और 23 तोले सोने के आभूषणों सहित करीब 11 लाख 39 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुआ था और इसी सुराग के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने इस आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का करीब 7 लाख 39 हजार रुपयों का माल बरामद किया गया है। शाहरुख खान नामक यह शातिर चोर टेका नाका परिसर में रहता है। पूछताछ में पता चला कि गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए ही शाहरुख खान शहर में इन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
इससे पहले भी शाहरुख खान के खिलाफ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के 10 से अधिक मामले दर्ज होने की जानकारी है। चोरी के इस मामले में इस्तेमाल की गई दुपहिया तहसील थाना परिसर से चुराई थी और उसके खिलाफ तहसील में एक फिरौती मांगने का मामला भी दर्ज था। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए गिट्टी खदान पुलिस के हवाले किया गया है।
यह कार्रवाई डीसीपी सुदर्शन मुमक्का के मार्गदर्शन में थानेदार मुकुंद ठाकरे, पुलिस उपनिरीक्षक नवनाथ देवकाते, कर्मचारी ईश्वर विट्ठलराव खोरडे, मुकेश रामू राउत, अनूप प्रभाकर तायवाड़े, अमोल जासूद, मनीष रामटेके, संतोष चौधरी, मिलिंद चौधरी और अनिल बोटरे ने की है।