नागपुर। जरीपटका पुलिस ने क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस टीम के साथ मिलकर एमडी तस्करी के एक मामले में महिला तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 364.49 ग्राम एमडी बरामद की है। प्रीति निलेश गजभिए (35) प्लॉट नंबर 62, गली नंबर 9 नामक यह महिला जरीपटका के मिसाल लेआउट में किराए के कमरे में रह रही थी।
गोपनीय जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस महिला के कमरे से करीब साढ़े 36 लाख 88 हजार 715 रुपयों की मेफोड्रान ड्रग्स पकड़ी है। इस मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस इस महिला के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
जरीपटका पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के पास स्थित मिसाल लेआउट में एक महिला किराए के कमरे में रह रही है और वह एमडी तस्करी के धंधे से जुड़ी हुई है। इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते के साथ मिलकर इस महिला के घर में छापा मार कर जब जांच की, तो कमरे से करीब 364.49 ग्राम एमडी ड्रग्स पुलिस के हाथ लगी, जिसकी कीमत करीब साढ़े 36 लाख 44 हजार 900 रुपए बताई जा रही है।
प्रीति के घर में इस एमडी को अलग-अलग लिफाफों में छिपाकर रखा गया था। इस दौरान एमडी ड्रग्स के साथ ही छोटा वजन कांटा, मोबाइल फोन, नगदी 38 हजार सहित करीब 36 लाख 88 हजार 715 रुपयों का माल जब्त किया गया है।
सूत्रों की मानें तो अधिकांश लिफाफों में एमडी की जगह सल्फर है। यह महिला एमडी में सल्फर की मिलावट कर उसे एमडी बना कर बेच रही थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस महिला के खिलाफ ड्रग्स और पीटा के तहत मामले दर्ज हैं। हालांकि यह पहली बार था जब किसी महिला ड्रग तस्कर के पास से इतनी बड़ी मात्रा में एमडी मिली है। पुलिस को आशंका है कि तस्करी के इस धंधे में उसके अन्य साथियों का भी समावेश है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
प्रीति गजभिए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किराए के कमरे में रहकर अपने ड्रग तस्करी के धंधे को अंजाम दे रही थी। एक बार बड़ा कंसाइनमेंट खपाने के बाद प्रीति अपना ठिकाना बदल देती थी, जिसके चलते ही वह अब तक पुलिस की नजरों से दूर थी।
यह कार्रवाई डीसीपी श्रवण दत्त व एसीपी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में थानेदार संतोष बकाल, भारत शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक बाला प्रसाद टेकाले, कर्मचारी निलेश लोंढे, भागवत येलेकर, निलेश, और विजय यादव ने की है।