सलमान खान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में हैं। हों भी क्यों ना! आखिर अब वो भी अपने मामू की तरह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार जो हैं। जी हां। अलीजेह ‘फर्रे’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। ये मूवी उनके मामाजान के प्रोड्क्शन हाउस में बन रही है। पहले इसका टीजर आया था, जो खुद सलमान ने रिवील किया था और अब फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
24 नवंबर को रिलीज होगी मूवी
अलीजेह, सलमान खान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 24 नवंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी
टीजर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। और जैसा कि नाम से जाहिर है कि ये एग्जाम के समय चीटिंग करने को लेकर है। लेकिन कहानी सिर्फ चीटिंग तक नहीं है, और भी बहुत कुछ उलझा हुआ है। वो क्या है, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।