नागपुर। गिट्टीखदान थाने के टीचर्स कॉलोनी जाफर नगर में अज्ञात नकाबपोश आरोपी ने एक बंद घर में सेंधमारी कर करीब 11 लाख 39 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के समय पीड़ित परिवार घर में ताला लगाकर चंद्रपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दिया है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी महिला टीचर्स कॉलोनी प्लॉट नंबर 20, जाफर नगर निवासी शबाना परवीन जुल्फेकार अली (50) बताई गई है, जो अपने 2 बच्चों के साथ रहती हैं। उनके पति विदेश में किसी निजी कंपनी में काम करते हैं।
21 सितंबर की दोपहर 3 बजे के दौरान फरियादी अपने दोनों बच्चों के साथ घर में ताला लगाकर चंद्रपुर में किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थीं। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर 1,80,000 रुपए की नगदी और 23 तोले सोना एवं 20 तोले चांदी के आभूषणों सहित करीब 11 लाख 39 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
महिला जब 24 सितंबर को अपने घर वापस पहुंची तभी उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात नकाबपोश चोर दिखाई दिया है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।