केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को लोहित स्थित तेजू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन किया। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहे। वर्तमान समय में यह एयरपोर्ट एक ही रनवे के साथ संचालित हो रहा है। क्षेत्र की बात की जाए तो यह एयरपोर्ट कुल 212 एकड़ में फैला हुआ है।तेजू एयरपोर्ट को अपग्रेड करने में लगभग 120 करोड़ की लागत आई है। इस एयरपोर्ट से इंफाल, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट मौजूद है। जिसके कारण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। उद्धाटन के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, इससे पूर्वोत्तर राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही, इसका क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी खासा योगदान रहेगा। उत्तर-पूर्व क्षेत्र में केवल नौ एयरपोर्ट हुआ करते थे ,लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या 17 हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के कारण यह संभव हो पाया है।
तेजू लोहित नदी के किनारे स्थित है। यह लोहित जिले का मुख्यालय भी है। प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने बढ़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचते हैं।