राजस्थान के डीग जिले के पुलिस थाने में एक 30 वर्षीय विधवा महिला ने छह लोगों के खिलाफ 14 दिन तक गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, विधवा महिला के दो बच्चे हैं, उसके पति की मौत होने के बाद वो अपने दोनों बच्चों को लेकर अपनी मां के घर में रह रही थी, मगर गृह क्लेश की वजह से मां के घर आकर भी वह दूसरे कस्बे में किराये के मकान में रह रही थी और मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. पीड़िता को किराये के ही दूसरे नए कमरे की जरूरत थी और बच्चों के पालन पोषण के लिए काम की जरूरत थी.विधवा महिला के अनुसार, छह लोग काम दिलाने और नया कमरा किराये पर दिलवाने के बहाने उसे बहला फुसला कर ले गए और उसके साथ एक होटल के कमरे में सात दिनों तक गैंगरेप किया. उसके बाद उसे नए किराये के कमरे में ले जाकर फिर से उसके साथ सात दिनों तक गैंगरेप किया. गैंगरेप पीड़िता ने विगत 18 सितंबर को कामां थाने में मामला दर्ज कराते हुए छह आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप करने का आरोप लगाया.विधवा महिला ने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि छह लोग इलियास, अख्तर, आशु, जमशेद, रुजदार और जैकम उसे नया किराये का कमरा और काम दिलाने के बहाने से ले गए थे.नशीला पदार्थ पिला महिला को होटल में ले गए महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और एक होटल में ले गए. होटल के एक कमरे में उसे सात दिनों तक रखा और सभी ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके दो बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ 14 दिन तक गैंगरेप किया.