कलमना पुलिस थाना अंतर्गत एक अज्ञात युवक का शव 5 महीने पहले एक खेत में पुलिस को मिला था। इस शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि इस हत्या के सूत्रधार की एक गंभीर बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। लूटपाट के इरादे से ही आरोपियों इस वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलमना पुलिस थाने के कामठी रोड स्थित पावनगांव शिवार में 13 अप्रैल की सुबह एक खेत में अंदाजन 28 से 32 आयु वर्ग के एक युवक का शव पुलिस को मिला था। उसकी हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को भूषण चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में लाकर फेंक दिया था।इस शव की गुत्थी को सुलझाते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने तीन आरोपियों रविंद्र दिलीप शर्मा (19) भोलेश्वर सोसाइटी पारडी, रितेश सूर्यकांत खडगी (19) ओमसाईं नगर, पारडी और अरविंद सुखलाल कटरे (21) पारडी को गोपनीय जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार किया है, जबकि इस हत्या के सूत्रधार करण उर्फ माया मिलिंद बारसकर पारडी निवासी की कैंसर की वजह से मौत हो गई है। दरअसल, 12 अप्रैल को आरोपियों ने जमकर आरोपी करण बारस्कर के ऑटो में बैठकर शराब पी। इसके बाद वे रात के समय पावनगांव नहर के पास पहुंचे और वहां पर गांजा पीने के बाद सड़क पर आने जाने वाले लोगों को रात के समय लूटपाट के इरादे से तंग करने लगे। इस दौरान एक अज्ञात युवक को दुपहिया पर जाते हुए आरोपियों ने रोका और लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
उसके पास का मोबाइल और 2 लाख की नगदी भी छीन ली। हत्या करने के बाद आरोपी इस युवक के शव को ऑटो में डालकर थोड़ी दूर ही स्थित सुनसान जगह पर डालकर भाग गए। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस हत्या का सूत्रधार कारण बारसकर है और उसी ने युवक की हत्या की और बाद में उसके शव को ठिकाने लगा दिया। बाद में लूट की रकम का आरोपियों ने आपस मे वंटबारा भी किया।
करण कैंसर की बीमारी से ग्रस्त था। इलाज के दौरान उसने अपने एक दोस्त को हत्या की इस वारदात के बारे में बताया था। करण की मौत 14 मई को हुई थी। उसकी मौत के बाद उसके दोस्त ने इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम को दी थी। बस इसी सुराग के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने तीन आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी कहानी बना रहे हैं।
सोमवार को पुलिस ने घटना का रिक्रिएशन किया आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरे मामले की बारीकी से जांच की गई ताकि हत्या के इस मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग सके। पकड़े गए आरोपियों का 20 सितंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड मिला है। कलमना पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही। कलमना पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। युवक की पहचान पुलिस के समक्ष एक पहली
इस हत्या में मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है ना तो मृतक का मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लगा है और ना ही उसकी दुपहिया गाड़ी। अब भी युवक की पहचान एक पहली बनकर पुलिस के सामने है। इस शव की पहचान बताने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा था।