अक्षय कुमार दिल से पंजाबी हैं, ये सभी बॉलीवुड फैन्स जानते हैं. जब वो पर्दे पर भांगड़ा करते हैं तो थिएटर्स में जैसे बिजलियां सी दौड़ने लगती हैं. उनकी नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का पहला गाना ‘जलसा 2.0’ आ चुका है. पॉपुलर पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज के गाए इस गाने पर भांगड़ा करते अक्षय की एनर्जी देखने लायक है. ये गाना देखते-सुनते किसी के भी पैर थिरकने पर मजबूर हो सकते हैं. ढोल की थाप पर अक्षय को डांस करते देखकर लगता है कि खुशी, उसी फीलिंग को कहते हैं जो भांगड़ा करते अक्षय कुमार के चेहरे पर नजर आती है. गानों में भांगड़ा करते अक्षय ऐसे लगते हैं जैसे सोडा की बोतल का ढक्कन खोल दिया गया हो. वो जब भांगड़ा करते हैं तो एनर्जी भरे डांस स्टेप्स तो होते ही हैं. लेकिन साथ में मस्ती भरा कोई ऐसा मोमेंट भी आ जाता है, जब अक्षय का कमाल देखकर आपको हंसी और मजा आ जाएगा.
कभी वो घोड़ी पर चढ़कर, लहराते हुए नागिन डांस करने लगते हैं, तो कभी उन्हीं के ऊपर घोड़ा डांस कर सकता है. नए गाने ‘जलसा 2.0’ में तो एक जगह वो चारपाई पर बैठे हैं और बैठे-बैठे ऐसा चारपाई को ही पकड़कर उछालने लगते हैं. इस तरह के कमाल पर्दे पर अक्षय ही कर सकते हैं और ये सब जंचता भी उन्हीं पर है.
पिछले साल लाइन से कई फिल्मों की नाकामयाबी देख चुके अक्षय का वक्त ‘ओएमजी 2’ की शानदार कामयाबी से सुधरना शुरू हुआ है. लेकिन पर्दे पर अपनी ट्रेडमार्क एनर्जी के साथ उनका भांगड़ा करते हुए आना, अक्षय फैन्स के लिए सबसे बड़ा सुकून होगा कि अब सब ठीक है. बड़े पर्दे पर उनका भांगड़ा पूरे 4 साल बाद लौटा है. पेश हैं अक्षय का एनर्जेटिक भांगड़ा लेकर आए गाने और उनमें अक्षय के मजेदार मोमेंट्स…
भंगड़ा पा ले- तलाश (2003)
गाने में ताबड़तोड़ भांगड़ा करते अक्षय कुमार, सबसे पहले इसी गाने से याद आते हैं. ‘तलाश’ फिल्म के इस गाने में अक्षय और करीना भांगड़ा करते नजर आए थे. अक्षय का आंख बंद करके, दोनों हाथ उठाकर पूरे फील के साथ नाचना इस गाने के समय से चल रहा है.
टुंग टुंग बजे- सिंह इज ब्लिंग (2015)
और भांगड़ा करते हुए टशनबाजी करने की बात पर इस गाने को कैसे भूला जा सकता है. गाने में अक्षय कुश्ती लड़ रहे हैं, दांतों से ट्रेक्टर खींच रहे हैं. एक सीन में तो ढोल की थाप पर अक्षय चारपाई पर लेटे हैं और उनके ऊपर एक घोड़ा डांस कर रहा है. और एक सीन में तो अक्षय एक ऊंट को ढोल पर भांगड़ा करवा रहे हैं!