कंगना रनौत अपनी जानदार एक्टिंग के अलावा बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसा शायद ही कभी हुआ हो, जब उन्होंने कुछ कहा हो और उस पर कोई कॉन्ट्रोवर्सी ना हुई हो. लेकिन एक्ट्रेस हमेशा अपनी दिल की बात कहने से चूकती नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने खुद को बैटमैन बता दिया है.कंगना का ये पोस्ट इंडस्ट्री के लोगों से मिली तारीफों के बाद आया है. कंगना ने लिखा- ये बात पर सब मानते हैं, लेफ्ट राइट दोनों विंग वाले. 1- एक तो मैं बहुत बदतमीज हूं. 2- उग्र और अतिवादी भी हूं. मुझे वायलेंस पसंद है. और हिंसा को भी मैं बहुत पसंद हूं. 3- थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं. 4- और भयंकर वाली टैलेंटेड. मतलब ग्रेट ऑफ ऑल टाइम्स टाइप वाली. इसको कहते हैं बैटमैन, वहीं हूं मै.
दरअसल, बीते दिनों ‘हड्डी’ फिल्म की टीम ने एक इंटरव्यू दिया था, जहां सभी ने कंगना की जमकर तारीफ की. अनुराग कश्यप ने कहा- जब काम की बात आती है, वो सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उनके साथ दिक्कतें कुछ अलग ही हैं. लेकिन अगर टैलेंट की बात करें तो इसमें उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. लेकिन हां, उनके साथ डील करना बेहद मुश्किल हो जाता है.वहीं फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी कंगना को खूब सराहा. दोनों साथ में फिल्म ‘सिमरन’ में काम कर चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके उनके बीच कई मतभेद हैं. हंसल ने कहा- अदाकार मतलब कमाल है. हिंदुस्तान में शायद कम एक्ट्रेसेज आई हो, जैसे कंगना है. जो उन्होंने काम किया वो बहुत अच्छा किया. सिमरन में मतलब, वो फिल्म भले ही थोड़ी वीक थी लेकिन कंगना की परफॉर्मेंस को कहीं आप कम नहीं आंक सकते. वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना की इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जल्द ही एक्ट्रेस तेजस फिल्म में दिखेंगी, जो कि अक्टूबर में रिलीज होने वाली है. इसका क्लैश टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ से होगा. वहीं उनकी होम प्रोडक्शन ‘एमरजेंसी’ भी दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की अभी से काफी चर्चा हो रही है.