ब्राजील के उत्तरी राज्य अमेजोनास में शनिवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो गई। पैसेंजर्स में ब्राजील और अमेरिका के टूरिस्ट शामिल थे। यह हादसा देश की अमेजोनास की राजधानी मनॉस से करीब 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में हुआ।