सट्टेबाजी की वजह से विवादों में आए महादेव ऐप के प्रमोटरों में एक सौरभ चंद्राकर की गत फरवरी में यूएई में शादी हुई थी। उस शादी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए थे। उस शादी और बाद में हुए रिसेप्शन के कुछ विडियो जांच एजेंसी ईडी के हाथ लगे हैं।
इन विडियोज में बॉलिवुड की कई हस्तियां तो दिख ही रही हैं, जांच में पता चला है कि कुछ पाकिस्तानी भी उस शादी और रिसेप्शन में शामिल हुए थे। ईडी अब उन सभी पाकिस्तानियों की शिनाख्त कर रही है। चूंकि सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन हमेशा रहा है, इसीलिए जांच हो रही है कि यदि वहां वाकई अंडरवर्ल्ड के लोग थे, तो वे कौन थे? इस बात का इन्वेस्टिगेशन भी हो रहा है कि सौरभ चंद्राकर और उसके दूसरे सहयोगी क्या पाकिस्तान में भी इसी तरह का बेटिंग ऐप लॉन्च करने का प्लान बना रहे थे?
सट्टेबाजी में पहले कैश में लेन-देन होता था। अब पेमेंट के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी होने लगा है। महादेव ऐप से जुड़े केस में भी पता चला है कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों या कम सैलरी वाले लोगों से उनकी यूपीआई डिटेल ली जाती थी और फिर उसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जाती थी। जिनका अकाउंट इस्तेमाल किया जाता था, बदले में उन्हें कमिशन दे दिया जाता था।