वाठोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत दिघोरी के सेनापति नगर परिसर में रहने वाला एक परिवार अपने घर को ताला लगाकर शिरडी देव दर्शन के लिए गया हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब 2,41,000 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी प्लॉट नंबर 16, सेनापति नगर, दिघोरी निवासी प्रशांत रामराज महाजन (37) बताये गए हैं। 11 सितंबर की शाम करीब 5:00 बजे के दरमियान प्रशांत अपने घर को ताला लगाकर परिवार सहित शिरडी गए हुए थे। उसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनके घर के साइड की गली से दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण, एक टाइटन घड़ी सहित करीब 2.41 लाख रुपयों के माल चुरा लिया।
14 सितंबर को फरियादी जब घर पहुंचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।