अयोध्या एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वजह है यहां राम जन्मभूमि में हुई खुदाई के दौरान मिली प्राचीन वस्तुएं. दरअसल राम जन्मभूमि में राम मंदिर का निर्माण काम तेजी से चल रहा है. ये अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. इस बीच खुदाई के दौरान यहां से कई चौंकाने वाली प्राचीन वस्तुएं मिली हैं. ये जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि खुदाई के दौरान पुराने मंदिरों के अवशेष मिले हैं. इसके साथ ही कुछ मूर्तियां और अन्य चीजें भी मिली हैं.चंपत राय की ओर से समय-समय पर राम मंदिर से जुड़ी तस्वीरें लोगों के लिए साझा की जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ तस्वीरों के जरिए राम जन्मभूमि के महत्व को करीब से समझाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने बताया कि खुदाई के दौरान हमें कई चौंकाने वाली चीजें मिली हैं. खुदाई में मिले अवशेषों को यहां एकत्र कर के रखा है.
राम जन्मभूमि में खुदाई के दौरान जो चीजें सामने आई हैं उनमें एक दर्जन से ज्यादा प्राचीन मूर्तियां शामिल हैं. इसके अलावा स्तंभ, शिलाएं और देवी-देवताओं की कलाकृतियां भी देखते ही बनती हैं. चंपत राय ने जो तस्वीर साझा की है उसमें देखा जा सकता है कि मंदिर में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं.राम मंदिर निर्माण के दौरान हो रही खुदाई में जो भी चीजें और वस्तुएं या अवशेष मिले हैं उन्हें रामलला के भव्य मंदिर में रखा जाएगा. यही नहीं इन अवशेषों को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. यानी इन्हें ऐसे स्थान पर रखा जाएगा जहां मंदिर में आने वाले भक्त या श्रद्धालु इसके दर्शन आसानी से कर सकें.आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के दौरान राम जन्मभूमि में करीब 50 फीट तक की खुदाई की गई. मंदिर परिसर में ही खुदाई के दौरान कई अवशेष सामने आ चुके हैं. खास बात यह है कि ये सभी अवशेष हिंदू पक्ष के दावे को और भी ज्यादा मजबूत करते हैं. एएसआई सर्वे में इन वस्तुओं का जिक्र किया गया है.