रात में घर का दरवाजा खुला छोड़ गहरी नींद में सोना एक परिवार को उस समय महंगा पड़ गया, जब अज्ञात चोरों ने घर के खुले दरवाजे से सेंध लगाकर सोने के आभूषण और नगदी सहित 3.91 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी प्लॉट नंबर 57,58 वैभव आनंद सोसाइटी, शंभूनगर कोराडी निवासी रामचंद्र कृष्णजी पौनिकर (65) की शिकायत पर कोराड़ी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें आगे की जांच जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रामचंद्र पौनिकर अपने परिवार के साथ वैभव आनंद सोसाइटी में रहते हैं और एक निजी समिति के लिए कलेक्शन का काम करते हैं। 11 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे के दरमियान पूरा परिवार खाना खाने के बाद सोने चला गया था। हालांकि गर्मी होने के चलते फरियादी के बेटे ने हवा आने के लिए बेडरूम का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। इसी खुले दरवाजे के सहारे रात के समय अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हुए और पूरे परिवार के गहरी नींद में होने का फायदा उठाते हुए बेडरूम की अलमारी से हुए सोने के आभूषण, नगदी 1 लाख 91 हजार सहित करीब 3 लाख 91 हजार 100 रुपये के माल को चुरा लिया। मंगलवार सुबह करीब 5:30 के दरमियान चोरी होने की बात का पता चलते ही फरियादी में इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।