पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार भले ही नागपुर शहर में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के खूब दावे करते रहे हों, लेकिन हकीकत इससे परे नजर आ रही है। सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो स्पष्ट हो रहा है कि नागपुर शहर पिछले पांच वर्षों में एमडी ड्रग्स तस्करी की गिरफ्त में है।शहर में एमडी ड्रग्स की बढ़ती तस्करी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2022 में पूरे साल में एमडी तस्करी के जितने मामले सामने आए थे, उतने मामले इस वर्ष महज सात महीनों में ही दर्ज कर लिए गए हैं। खास बात जो एमडी जब्त की गई है वह पिछले साढ़े चार साल में जब्त किए गए माल के 50 प्रतिशत से भी अधिक है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 तक नागपुर शहर में एमडी तस्करी के कुल 125 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में तस्करों से 4 करोड़ 13 लाख 38 हजार 410 रुपये की एमडी जब्त की गई है। जनवरी 2018 से दिसंबर 2022 तक साढ़े 4 वर्ष के अंतराल में कुल 2 करोड़ 3 लाख 9 हजार 610 रुपये की एमडी पकड़ी गई है। इस साल जनवरी से जुलाई 2023 तक महज 7 महीनों में 2 करोड़ 10 लाख 28 हजार 800 रुपये की एमडी जब्त की गई है।
आंकड़ों से यह बात तो साफ हो जाती है कि अब नागपुर शहर एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है। हालांकि इस बात को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने भी माना है और यही कारण है पुराने ड्रग्स तस्करों का एक खाका तैयार किया गया है। उन पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है। यही कारण है कि इस साल एमडी तस्करी के ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। तस्कर तंग बस्तियों को बना रहे हैं अपना ठिकाना
एमडी तस्करों का जाल शहर में बिछा हुआ है। इस जहरीले नशे का शिकार विद्यार्थी व युवा वर्ग को बनाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो शहर की तंग बस्तियों में एमडी तस्करों का जहरीला धंधा फल फूल रहा है। कई बस्तियों में एमडी तस्करों ने अपने ठिकाने बना रखे हैं। इसके साथ ही शहर से लगते दूसरे पास के कई क्षेत्र भी इन ड्रग तस्करों की पसंद बने हुए हैं। इस नशे की चपेट में आकर शहर के कई युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।मई में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले एमडी की तस्करी का जाल बढ़ने का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इसी वर्ष महज 7 महीनों में 30 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें करीब 2 करोड़ 10 लाख 28 हजार 800 रुपये की एमडी पकड़ी गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 वर्षों सबसे अधिक 11 मामले इसी वर्ष मई महीने में दर्ज किए गए हैं।