बॉलीवुड में प्यार और तकरार बेहद आम बात हैं. लेकिन यहां तकरार होने के बाद भी सितारे साथ काम करने से जरा भी नहीं कतराते हैं और ऐसा नजारा एक नहीं बल्कि कई बार देखा गया है. कई सितारे जो आपसी अनबन के चलते सालों-साल बात तक नहीं करते, लेकिन फिल्म के लिए साथ में शूटिंग जरूर करते हैं. ऐसा ही नजारा बीते दिन देखने को मिला जब अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म वेलकम 3 का अनाउंसमेंट किया. अक्षय ने वेलकम 3 की एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर की. जिसमें सितारों की अच्छी-खासी टोली देखने को मिली. लेकिन वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थीं रवीना टंडन. इतना ही नहीं वीडियो में रवीना और अक्षय के बीच बातें भी होती नजर आईं. जिसके बाद से हर तरफ बस यही चर्चा है कि ये जोड़ी एक साथ काम करने के लिए आखिर मानी कैसे. रवीना संग था अक्षय कुमार का रिश्ता
रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी किया करते थे. खबरों की मानें तो अक्षय और रवीना एक-दूसरे से प्यार किया करते थे. दोनों के बीच प्यार इतना गहरा था कि अक्षय ने रवीना से सगाई तक कर ली. लेकिन अक्षय के धोखे के चलते रवीना ने उन्हें छोड़ दिया था. दोनों के बीच काफी तकरार की खबरें भी सामने आईं थी. उस दौरान दोनों एक फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे. बड़ी मुश्किल से रवीना ने शूटिंग पूरी की थी.अक्षय ने कबूला था रिश्ता एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने खुद रवीना और शिल्पा शेट्टी संग अपने रिश्ते को स्वीकारा था. अक्षय ने कहा था कि हां मेरा दोनों के साथ बिलकुल अफेयर चला था. अक्षय से मिले प्यार में धोखे के बाद रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली थी. वहीं रवीना के बाद अक्षय का नाम कई एक्ट्रेसेस के संग जुड़ा. हालांकि बाद में उन्होंने ट्विकंल खन्ना से शादी कर अपना घर बसा लिया.