शहर भाजपा की नेता सना खान हत्याकांड मामले में शुक्रवार को शहर पुलिस को बड़ा झटका लगा, जब उसके आरोपी पति जबलपुर निवासी पप्पू साहू के नार्को टेस्ट की मांग कोर्ट ने ठुकरा दी.
उल्लेखनीय है कि पेशे से अपराधी पप्पू पुलिस की पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा है. इससे सना की हत्या का मामला सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है. इसलिए पुलिस ने प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी क्रमांक 3 के कोर्ट के समक्ष पप्पू के नार्को टेस्ट की मांग की थी, ताकि सच का पता लगाया जा सके. हालांकि पप्पू की पुलिस हिरासत खत्म हो चुकी है और उसके साथ ही सभी पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि सना की हत्या को एक महीना हो चुका है. 1 अगस्त को मोबाइल कॉल पर बहस के बाद ही सना जबलपुर के लिए रवाना हुई थी और अगले ही दिन 2 अगस्त की सुबह पप्पू ने अपने साथी के साथ मिलकर फ्लैट में ही सना की हत्या कर दी थी. करीब 10 दिन बाद सना की हत्या के संदेह में पप्पू को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को दी कबूली में पप्पू ने बताया कि उसी रात को उसने अपने नौकर और दोस्तों के साथ मिलकर सना की लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था. तब से ही नागपुर और जबलपुर की पुलिस नदी में सना की लाश तलाश रही है, लेकिन अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है.
पप्पू के ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जानता है कि जब तक सना की लाश नहीं मिलेगी, उस पर हत्या का आरोप सिद्ध करना बहुत कठिन है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसलिए वह अपने अलग-अलग बयानों से पुलिस को बरगला रहा है. यही कारण था कि पुलिस उसका नार्को टेस्ट करना चाहती थी, ताकि उसके मुंह से सच निकाला जा सके.
पुलिस ने उस पर सेक्सटार्शन का भी मामला दर्ज किया है. इसकी जांच जारी है. संभावना है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस उसकी हिरासत लेकर कड़ी पूछताछ कर सकती है. वहीं एक दिन पहले ही पुलिस जबलपुर भी गई थी, जहां से फॉरेंसिक जांच के बाद महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठा किए गए।