हुड़केश्वर थाना अंतर्गत एक घर में बंद 10 साल की बच्ची को पड़ोसियों की मदद से रेस्क्यू किया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि घरेलू काम के लिए इस बच्ची को खरीदकर नागपुर लाया गया था। यह घटना हुड़केश्वर थाना क्षेत्र के बेसा-पिपला रोड स्थित संभ्रांत बस्ती ‘अथर्व नगरी 3’ में सामने आई है. पिछले 4 दिनों से एक परिवार इस लड़की को घर में अकेले बंद कर बाहर चला गया था. लड़की को पड़ोसियों की मदद से रेस्क्यू कर पुलिस के हवाले किया गया है और आगे की जांच की जा रही है
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना हुड़केश्वर के पिपला-बेसा रोड स्थित अथर्व नगरी तीन की बताई जा रही है। पिपला-बेसा रोड स्थित अथर्व नगरी के एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गई एक 10 साल की बच्ची को पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू किया है।
खास बात यह है कि इस बच्ची को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया था कि यह बच्ची अब सदमे में बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए नागपुर के मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा है। बच्ची के शरीर पर चोट और सिगरेट से जलाए जाने के निशान मिले हैं।
दरअसल अथर्व नगरी स्थित यह फ्लैट दुबई में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है। इस फ्लैट में एक दंपति किराए से रहता है। इस दंपति ने बेंगलुरु से एक 10 साल की बच्ची को घर का काम करने के लिए लाया था। बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति बेंगलुरु में जहां पर रहते हैं, वहीं पर काम करने वाले एक चौकीदार की यह बच्ची है, जिसे पढ़ाई-लिखाई करवाने के बहाने खरीद कर नागपुर लाया गया था।
करीब 2 साल पहले इस बच्ची को नागपुर लाया गया था और तब से ही यह बच्ची शारीरिक और मानसिक रूप से आरोपियों की प्रताड़ना का शिकार हो रही थी। यह बच्ची घर का सारा काम करने के साथ ही आरोपियों की मारपीट, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना सहन कर रही थी।
5 दिन पहले दंपति फ्लैट को ताला लगाकर बेंगलुरु गया था। उन्होंने लड़की को घर के बाथरूम में बंद कर दिया था और उसके खाने के लिए कुछ ब्रेड के पैकेट छोड़ दिए थे। बिजली का बिल नहीं भरने के चलते बिजली का कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी जब फ्लैट में पहुंचे तो उन्होंने खिड़की से एक छोटी बच्ची को हाथ फैलाए हुए मदद मांगते देखा। कर्मचारियों ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने फ्लैट का ताला तोड़कर इस बच्ची को बाहर निकाला गया।
पड़ोसी द्वारा उसे अपने घर में ले जाकर खाना खिलाया गया। जब उसे नहला रहे थे तभी इस बच्ची की छाती, पीठ और प्राइवेट पार्ट पर सिगरेट से जलाने के निशान दिखे। जब बच्ची को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे एक गाड़ी में भरकर यहां लाया गया था। इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी सहमी है और उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हुड़केश्वर पुलिस ने दंपति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अरमान खान बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी उसके साले के साथ बेंगलुरु चली गई है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
एयरपोर्ट से धरा गया आरोपी
नागरिकों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब बच्ची से पूछताछ की तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। इस बच्ची को न केवल प्रताड़ित किया जा रहा था, बल्कि उसके साथ अनैसर्गिक तरीके से रेप भी किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ही आरोपियों की खोजबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि घर का मालिक ताहा अरमान इस्तियाक खान विमान से नागपुर आ रहा है. गुरुवार को एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पत्नी हिना और साला अजहर फरार है.
ताहा रियल इस्टेट का व्यवसाय करता है. बताया जा रहा है कि आरोपी अरमान के बच्चे भी गुड़िया से ज्यादा छोटे नहीं हंै. खुद माता-पिता होने के बावजूद एक बच्ची को इस प्रकार की यातनाएं देना आश्चर्य की बात है. अब पुलिस इस मामले में उसकी पत्नी और साले की तलाश कर रही है।