जरीपटका पुलिस थाने के सुगतनगर परिसर में बीच सड़क पर तीन युवकों ने एक युवक से मारपीट के बाद लूटपाट की थी. इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राम परमानंद गिदवानी (23) महात्मा गांधी स्कूल के पास जरीपटका निवासी है. 21 अगस्त की रात करीब 1 बजे के दौरान परमानंद अपनी दुपहिया से घर जा रहा था. उसी दौरान सुगतनगर, मनमीत बार के सामने रोड़ पर खड़े तीन युवकों ने उसे आवाज लगाई. आवाज सुन राम परमानंद रुक गया. उसे लगा कि ये युवक उसकी जान पहचान के हैं.
गाड़ी घूमा के राम परमानंद उन युवकों के पास गया तो एक आरोपी ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और बदले में 500 मांगे. हालांकि पैसे नहीं होने की बात बताते हुए आरोपियों ने उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. जिसके बाद राम ने अपने मित्र को बोलकर 500 आरोपियों को ऑनलाइन ट्रांसफर किए. हालांकि पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की और उसके गले से बेनटेक्स की चेन और कान से सोने की बालियां जबरदस्ती छीन ली और उसकी गाड़ी की चाबी को फैंक कर वहां से फरार हो गए.
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में सुखविंदर सिंह जगदीश सिंह संधू (21) रोशन पन्नालाल विश्वकर्मा (35) दोनों हुडको कॉलोनी, जरीपटका निवासी और राहुल देनियम पल्सर (33) अांबेडकर पार्क, हुडको कॉलोनी जरीपटका निवासी का समावेश है.