भाजपा नेता सना खान हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमित शाहू पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह पुलिस को गुमराह कर रहा है. इसके चलते रोज नई-नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमित शाहू सना खान का इस्तेमाल दूसरों को ब्लैकमेल करने के लिए भी करता था. मानकापुर पुलिस ने उसके खिलाफ अब ब्लैकमेलिंग का मामला भी दर्ज किया है.
1 मार्च 2021 को फेसबुक पर सना खान का अमित शाहू से परिचय हुआ था. उसके बाद दोनों के मन में प्रेम के बीज अंकुरित हुए और उन्होंने बाद में कोर्ट मैरेज कर लिया.
विवाह के बाद अमित शाहू के नागपुर व जबलपुर के साथी सना खान को निकटवर्ती और परिचित लोगों के पास भेजा करते थे और उनके साथ अश्लील वीडियो बनाने, छायाचित्र निकालने के लिए उसे मजबूर करते थे. इसके बाद अमित शाहू और उसके साथी संबंधित जनों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसा वसूल करते थे.
पुलिस ने बताया कि अमित शाहू व उसके साथी सना खान को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया करते थे. मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाताी थी.
जबलपुर के कुख्यात शराब तस्कर अमित शाहू के साथ ही राकेश सिंह और जीतेंद्र गौड को नागपुर पुलिस ने भाजपा नेता सना खान हत्याकांड में गिरफ्तार किया है. अदालत ने तीनों को 22 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है.
2 अगस्त को अमित ने अपनी प्रेयसी सना खान की जबलपुर के फार्म हाउस में हत्या कर दी थी. इसके बाद सना के शव को पुल के ऊपर से हिरन नदी में फेंक दिया था. आज 18 दिन बीत जाने के बाद भी सना खान का शव पुलिस को नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस ने उस कार को जरूर जब्त कर लिया है, जिसमें डालकर अमित सना का शव लेकर गया था. उसी तरह अमित के घर से सना के कपड़ों का बैग भी जब्त किया गया है.
तीन दिन पूर्व ही एमपी के सिहोर परिसर में एक कुएं में एक युवती का शव पाया गया था. हालांकि बाद में उस शव के सना का नहीं होने का दावा मेहरूनिसा खान ने किया था.
इसके चलते अभी भी यह बात पता नहीं चल पाई है अमित ने सना की हत्या करने के बाद उसकी लाश को नदी में फेंका था अथवा कहीं और फेंका था.
अमित पुलिस को बार-बार अलग-अलग जानकारी देकर गुमराह कर रहा है. इससे पुलिस को जांच में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
धर्मेंद्र यादव विशेष न्यायालय में पेश
सना खान की हत्या के बाद अमित को शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले धर्मेंद्र यादव को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया.