नागपूर शहर में एक और हत्या का मामला सामने आया है गंगाबाई घाट निवासी 18उम्र के तुषार इंगळे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दीप्राप्त जानकारी नुसार तुषार मेडीकल चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता है कल रात करीब साडे दस बजे तुषार के पिता ने उसे फोन किया तो उसने कहा की वे डिलीवरी करणे एच बी टाऊन आया हु एक घंटे बाद भी तुषार घर नहीं आया तो उन्होंने फिर फोन लगाया मगर तुषार फोन नहीं उठाया तुषार के दो घर है दुसरे घर जो शिवाजी नगर में वहा उसकी माँ और बहेन रहती उसके पिताजी को लगा की तुषार वहा गया होगा मगर आज सुबह नंदनवन थाना अंतर्गत आने वाले संधर्ष नगर के एक खुली जगह पर तुषार का शव मिला जानकारी ये मिल रही है की तुषार अपने अपने दोस्तों के साथ कल रात कुही गया फिर देत रात सभी लोग घटना स्थल पोहचे और तुषार और दोस्तों में विवाद हुआ उन्होंने पत्थर से उसकी हत्या कर दी इस वारदात में शामिल दो आरोपीयो ने घटना के बाद अपने दोस्त के घर जाकर घटना की जानकारी दी इस मामले में एक बडी खबर भी सामने आ रही है की आरोपी और तुषार एक ही दुकानं में काम करते थे नंदनवन पुलिस घटना की जाच कर आरोपी की तलाश कर रही है