प्रादेशिक परिवहन बस चालक की मनमानी से विद्यार्थियों को नौ किमी तक पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा. उमरेड डिपो व्यवस्थापक से शिकायत कर चालक के खिलाफ कारवाई करने की मांग की गई है.
प्राप्त जानकारी मुताबिक आज सोमवार को दोपहर स्कूल की और आने हेतु करिब 40 विद्यार्थी पुल्लर स्थानक पर बस आने की रह तक रहे थे. उक्त समय पर पचखेड़ी की ओर से वापस लौटने में बस ने देरी कर दी. परिणामता स्कूल का समय बीतते देख विद्यार्थियों ने कुछ दूर पैदल चलने की ठानी. करीब तीन किमी तक पैदल चलने पर पीछे से आई बस को रुकने का हाथ दिखाने के बावजूद भी चालक ने बिना रुके बस को तेजी से आगे बढ़ा दी.
जिससे भिवापुर तक उन्हें नौ किमी पैदल चलकर आना पड़ा. बस चालक के इस रवैये की विद्यार्थियों ने शिकायत करने पर संदीप निम्बारते के नेतृत्व मे उमरेड बस डिपो व्यवस्थापक कोकिला कटरे को शिकायत की गई. तथा उक्त चालक पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
विदित रहे की वर्तमान समय मे स्कुल कॉलेज के विद्यार्थियो हेतु चलाई जा रही बसेस के अनियमितता की वजह विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड रही है. ऊपर से चालक की मनमानी से यह परेशानी का सबब बन रही. फलता शीघ्रता से कारवाई करने की मांग शिवसेना के अमन अरोरा, विजेंद्र हेड़ाऊ, पुरुषोत्तम बारापात्रे, अजय रामटेके के साथ शिक्षक सोपान घुले ने की है.