महाविकास अघाड़ी के समय विद्यमान उपमुख्यमंत्री और तत्कालीन अर्थमंत्री अजित पवार के विषम व्यवहार से परेशान होकर शिंदे गुट अलग हुआ था ऐसा कथित तौर पर बोला जाता है लेकिन विद्यमान महायुति सरकार में उन्हें वही मंत्रालय शिंदेगुट की सरकार में मौजूदगी के बाद भी सौपना ऐसे काफी सवालो को जन्म देता है जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए रामटेक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक आशीष जैस्वाल ने कहा की अजित पवार एक कार्यशील नेता है जिन्हे इस पदभार का प्रदीर्घ अनुभव है उन्हें अर्थमंत्रालय देना सरकार का उचित निर्णय है