ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर सट्टा लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का लालच दे कर शहर के एक व्यापारी से 58 करोड़ रूपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जब मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के गोंदिया स्थित ठिकानों पर रेड मारी तो पुलिस को 10 करोड़ से ज्यादा कैश सहित सोने के बिस्किट मिले। साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले में मुख्या आरोपी अनंत नवरतन जैन फ़िलहाल फरार है।
जानकारी के मुताबिक नागपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराइ की गोंदिया निवासी आरोपी अनंत उर्फ सोंट नवरतन जैन ने अपने साथी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को 24 घंटे ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर सट्टा लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का लालच दिया। जिसपर शिकायतकर्ता ने आरोपी के जाल में फंस कर सट्टा तो लगा दिया पर शिकायतकर्ता को कभी फायदा ही नहीं हुआ। जबकि आरोपी नोटों में खेलने लगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि ऑनलाइन सट्टेबाजी में केवल आरोपी को ही फायदा हो रहा है। इसके बाद शिकायतकर्ता की आँखे खुली उसने यह जाना की आरोपी द्वारा भेजे जा रहे ऑनलाइन लीक फर्जी हैं, तो तकादार ने आरोपी से अपने दोस्त से सट्टेबाजी के लिए उधार लिए गए पैसे वापस करने के लिए कहा, जिसपर मुनाफा कमा रहे आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी और 40 लाख रूपये की फिरौती मांगी। लगातार हो रहे प्रताड़ना और खुद के साथ हुए 58,42,16,300 रूपये की धोखाधड़ी की शिकायत व्यापारी ने साइबर पुलिस में दर्ज कराई।
ऑनलाइन गेम में हुई इतनी बड़ी वारदात के सामने आते ही साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच हरकत में आई और रात में ही आरोपी के गोंदिया वाले ठिकाने पर रेड मारी। पुलिस ने आरोपी के घर से 10 करोड़ से ज्यादा की रकम सहित चार किलों सोना बरामद किया। नोटों की गद्दियों को गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई गई है। फ़िलहाल नोटों की गिनती जारी है। वहीं रेड के पहले आरोपी अनंत जैन दुबई फरार हो गया था।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि, “इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी शामिल है। आरोपी के खिलाफ हमने आईटी, फ्रॉड, फौजदारी सहित विविध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में इस एप के माध्यम से अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी करने की बात सामने आई है। हालांकि, फ़िलहाल अभी एक ही मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।”पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने अपील की है की लोग ऑनलाइन प्लेफॉर्म पर निवेश करते समय सावधानी बरतें। और इस तरह की धोका ढाढी से सतर्क रहें।