राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भड़ास निकाली। इसी के साथ पायलट ने ‘जन संघर्ष पद यात्रा’ की भी घोषणा कर दी। ये यात्रा 11 मई को अजमेर से शुरू होगी जो कि 125 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा के दौरान सचिन पायलट जनता की समस्याओं का जायजा लेंगे।
यात्रा को अजमेर से शुरू करने का कारण बताते हुए सचिन पायलट ने कहा कि ‘उन्होंने कई बार राजस्थान में पेपर लीक का मुद्दा उठाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब चूंकि आरपीएससी का कार्यालय अजमेर में है। इसलिए अब वह खुद वहां जाएंगे और भ्रष्टाचार के विरोध में यात्रा निकालेंगे’।
सचिन पायलट ने कहा कि ‘सरकार सही फैसला तभी लेगी, जब जनता का दबाव बनेगा।इसलिए वह आमजन की शिकायतें सुनेंगे और उसे सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे’।