वाड़ी नगर परिषद् में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है। मनसे कार्यकर्ता लंबित कामों के लिए ज्ञापन देने के लिए नगर परिषद के कार्यालय में गए थे। यह तोड़-फोड़ करीब ढाई बजे के दरमियान हुई। वहीं इस घटना से कार्यालय में भय का माहौल बन गया। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनसे नागपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष दीपक ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ वाड़ी नगर परिषद सीमा में नाली निर्माण, सड़क व जमीनी कार्य के लंबित कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय गए थे। मनसे के चार से पांच पदाधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय देशमुख के कार्यालय में घुस गए और बहस करने लगे।
बहस के दौरान ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मनसे कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां, टीवी, सीसीटीवी, दरवाजे व टेबल तोड़ दिए। साथ ही टेबल पर रखी फाइलें भी फेंक दी । अचानक हुई इस घटना से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी जैसे ही केबिन के पास पहुंचे मनसे कार्यकर्ता वहां से भाग खड़े हुए।
वहीं इस मामले में सीईओ देशमुख ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामला दर्ज होते ही मनसे नेता थाने पहुंच गए और वहां पर भी हंगामा करने लगे। सरकारी काम में बाधा निर्माण करने और सरकारी संपत्ति नुकसान करने जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।