आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली. दिल्ली कैपिटल्स पर हासिल इस जीत के बाद रोहित शर्मा की एक खिलाड़ी ने बहुत तारीफ की. ये वो खिलाड़ी रहा, जिसने कभी टूटे बल्ले से सबसे ज्यादा रन मारा था और अब रोहित के कंधे से कंधा मिलाकर रन ठोकने का काम किया था. रोहित शर्मा के साथ ऐसा करने के बाद उसने उनके तारीफों के पुल बांधे, जो कि अंत में इतनी लंबी खिंच गई की आखिर में रोहित को कहना ही पड़ा बस कर यार.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये टूटे बल्ले से सर्वाधिक रन जड़ने वाला बल्लेबाज आखिर है कौन? तो सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि जिस बल्लेबाज की हम बात कर रहे हैं उनका नाम तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 29 गेंदों पर 41 रन बनाए. वहीं टूटे बल्ले से सर्वाधिक रन मारने का कमाल तिलक वर्मा ने अंडर 16 खेलने के दिनों में किया था.
मुंबई की जीत के बाद तिलक ने रोहित की तारीफ की
अब सवाल ये है कि तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा की तारीफ कब और कहां की. तो ऐसा हुआ है मुंबई बनाम दिल्ली के मैच के बाद. आईपीएल के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित अपने साथी तिलक वर्मा का इंटरव्यू करते दिख रहे हैं.
इसी इंटरव्यू के दौरान जब तिलक से वो पहला ही सवाल करते हैं तो वो उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर देते हैं. तिलक वर्मा मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने को अपने सपने को साकार होने जैसा बता रहे हैं. उन्होंने रोहित से कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी कर मजा आया, जो कि उनका सपना था.
तिलक और रोहित के बीच 68 रन की साझेदारी
बता दें कि रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी हुई. इस बड़ी साझेदारी ने टीम के लिए मैच सेट करने का काम किया. तिलक वर्मा का वैसे भी मौजूदा फॉर्म जबरदस्त है और वो अब तक इस सीजन में मुंबई के लिए ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं.
टूटे बल्ले से जड़े सबसे ज्यादा रन
अब चलते-चलते जरा तिलक वर्मा के टूटे बल्ले से सर्वाधिक रन जमाने वाला किस्सा भी पढ़ लीजिए. हुआ ये कि अंडर 16 के दिनों में उनका बल्ला टूट गया. उन्होंने अपने पिता को नया बल्ला लाने को कहा था. पिता ने मना तो नहीं किया लेकिन काफी दिन बीते लेकर भी नहीं आए. ऐसे में उन्होंने टूटे बल्ले से ही खेलना जारी रखा और उसी से एक अंडर 16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.