नागपुर में प्रभु श्री राम की चरण पादुका के आगमन का स्वागत धूमधाम से किया गया. इस मौके पर मेडिकल चौक स्थित कैपिटल हाइट्स में आवासीय समुदाय ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ पादुका का स्वागत किया.
इस अवसर पर कैपिटल हाइट्स के सदस्यों ने बड़े धूमधाम से शोभायात्रा निकाली, जिसमें चरण-पादुका को सजाया गया था. साथ ही, धार्मिक भजन गाए गए और रंगोली उकेरी गई. फूलों से सजी हुई शोभायात्रा की झांकी से इस आयोजन का पूरा वातावरण राममय हो गया.
कैपिटल हाइट्स चैरिटेबल और कल्चरल फाउंडेशन के सदस्यों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भाग लिया. इस समारोह में मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर आनंद की मुस्कान देखने को मिली.