तलवार के साथ मिला आरोपी पुलिस को चकमा देकर मेडिकल अस्पताल से फरार हो गया. यह घटना रविवार की शाम हुई. आरोपी 40 वर्षीय फिरोज मोहम्मद शेख बताया जा रहा है.
फिरोज फुटाला बस्ती का निवासी है. वह कुछ समय से आंबेडकर नगर में रह रहा है. शनिवार की शाम पुलिस को फिरोज के तलवार के साथ परिसर में घूमने का पता चला. इसके बाद वाड़ी पुलिस ने उसे पकड़कर तलवार बरामद की. फिरोज को रविवार की दोपहर अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए.
यहां से हवलदार आगरेकर और सुधाकर फिरोज को पुलिस वाहन में बिठाकर मेडिकल अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लेकर आए. फिरोज पुलिस वाहन में बैठा था. एक हवलदार नाश्ता लेने के लिए चला गया, जबकि दूसरा फिरोज की निगरानी करने लगा. उसी दौरान फिरोज चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस कर्मियों ने परिसर में उसकी खोजबीन की. कोई सुराग नहीं लगने पर अधिकारियों को सूचना दी.
पुलिस ने तत्काल आंबेकर नगर तथा फुटाला में दबिश दी. फिरोज की दो पत्नी हैं. उन्होंने फिरोज की जानकारी होने से इनकार किया. इसके बाद वाड़ी पुलिस ने फिरोज के खिलाफ हिरासत से फरार होने का मामला दर्ज किया.