देश के अनेक राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र राज्य में सभी कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल का इशारा दिया गया था। कर्मचारियों एवं राज्य सरकार के बीच 13 मार्च को हुई बैठक विफल हो गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हडताल कर रहे है। कामठी तहसील के सभी सरकारी, निमसरकारी कर्मचारियों सहित तहसील कार्यालय, नगर परिषद के कर्मचारी आदि विभागाें की ओर से अनिश्चितकालीन हडताल शुरु की गई है।