पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाड़ी परिसर के सुराबर्डी तालाब पर मंगलवार दोपहर यह घटना हुई थी।दोपहर करीब 1:00 के दौरान राज तिवारी अपने दोस्त खुशाल के साथ होली का रंग खेलने के बाद नहाने के लिए सुरबर्डी स्थित तालाब पर पहुंचा था। हालांकि दोनों ही युवकों को तैरना नहीं आता था। इसी दौरान वे तालाब के किनारे पानी में उतर कर नहाने लगे। इसी बीच राज का पैर फिसलने के चलते वह तालाब में डूबने लगा जिसे खुशाल ने बचाने का प्रयत्न किया। इसी दौरान खुशाल भी फिसल कर पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों ने खुशहाल को तो पानी से बाहर निकाल लिया परंतु राज तिवारी की पानी में डूबने से मौत हो गई इस घटना की जानकारी वर्षा वासियों ने अग्निशमन दस्ते और पुलिस को दी थी अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर राज के शव को पानी से मैं ढूंढने की कोशिश की परंतु बहुत देर तक शव नहीं मिलने के बाद गोताखोर जगदीश खरे की मदद ली गई करीब आधे घंटे की तलाश के बाद गोताखोर जगदीश खरे ने राज के शव को पानी से बाहर निकाला। वाडी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और आदि की जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी नुसार गोताखोर जगदीश खरे की पत्नी की तब्यत ठीक नहीं हैं၊ वह सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं फीर भी जगदीश खरे अपने सामाजिक दायीत्व को निभाने घटनास्थल पर पहुंचे और शव को ढूंढ कर बाहार निकाला।