24 घंटे में 2,136 मरीज हुए कोरोना मुक्त

कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही प्रशासन द्वारा टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीज बढ़ने लगे हैं. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लॉकडाउन में मिली छूट का लोग फिर से फायदा उठाने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. अब तक सिटी में दहशत फैलाने के बाद अब ग्रामीण भागों में रफ्तार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 3,095 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं दूसरी ओर अच्छी बात यह रही कि 2,136 मरीजों को ठीक होने के बाद विविध अस्पतालों से छुट्टी दी गई. डॉक्टरों की मानें तो इस बार वायरस के बदले नेचर का ही नतीजा है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन समय पर जांच होने और औषधोपचार मिलने से सुधार भी तेजी से हो रहा है. वही लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंच रहे हैं जो शुरुआत में मनमर्जी से दवा ले रहे हैं. करीब सप्ताहभर तक दवाई लेने के बाद भी स्वस्थ नहीं होने वाले मरीजों की वजह से अस्पतालों में भीड़ बढ़ने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *