यशोधरा नगर पुलिस की टीम ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद एमडी तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 26 ग्राम एमडी बरामद की गई है। खास बात इस तस्करी में एक छात्र भी शामिल है। हालांकि इस मामले में शामिल एक अन्य मुख्य तस्कर की पहचान हुई है जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है।
पेट्रोलिंग के दौरान यशोधारा नगर पुलिस की टीम को जानकारी मिली थी की विनोबा भावे नगर गेट के पास कुछ लोग एमडी तस्करी करने के लिए आने वाले हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों संदिग्ध युवकों को एक पल्सर मोटरसाइकिल पर हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों में सोहेब खान (19)विनोवाभावे नगर और सलीम शाह (40) निजामुद्दीन कॉलोनी, यशोधरा नगर का समावेश है। उनके पास से 26 ग्राम मेफोड्रान ड्रग्स पुलिस के हाथ लगी है । वह इस माल को मुख्य तस्कर समीर खान के कहने पर किसी अन्य व्यक्ति को देने वाले थे। अब पुलिस इस मामले में समीर खान की भी तलाश कर रही है। खास बात इस मामले में पकड़े गए सोहेब खान नामक युवक 11वीं कक्षा में पड़ता है जबकि वांछित आरोपी समीर खान इस धंधे से जुड़ा हुआ पुराना तस्कर है। इस कार्रवाई के दौरान करीब 2 लाख 78300 का माल पुलिस ने बरामद किया है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu