गणेश पेठ इलाके से पेंशन का पैसे ले कर जा रहे एक 48 वर्षीय वृद्ध को जान से मारने की धमकी देकर लूटने घटना सामने आई है।
वॉइस :
जानकरी के अनुसार गणेशपेठ इलाके में पेंशन का पैसे लेकर घर जा रहे एक 68 वृद्ध सुरेंद्र गोडबोले को आरोपी अकबर उर्फ भुरया सलीम शेख ने मारने की धमकी देकर उनसे नकद 1 हजार रुपए छीनकर फरार हो गया । पुलिस के अनुसार समता नगर , भंडारा निवासी सुरेंद्र गोडबोले ने गणेशपेठ थाने में शिकायत की है । सुरेंद्र 10 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे गणेशपेठ स्थित जाधव चौक के पास फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने से पेंशन के पैसे लेकर जा रहे थे । इस दौरान आरोपी अकबर शेख , गुजरवाड़ी , गणेशपेठ निवासी उन्हें धमकाकर उनकी पैंट की जेब से जबरन 1 हजार रुपए निकाल लिए और भागने लगा । सुरेंद्र के शोर मचाने पर भाग रहे आरोपी को लोगों व यातात पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा । उसकी धुनाई करने का प्रयास किया । आरोपी को गणेशपेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया । पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।