बस कंडक्टर संदीप प्रभाकर झटाले (39) चिस्तूर निवासी सुबह 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग अमरावती नागपुर 6 अमरावती नागपुर से ड्युटी पर जा रहे थे. पर उनकी बाइक एक मृत सूअर से टकरा गई इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बस कंडक्टर संदीप झटाले 15 किलोमीटर दूर तिवसा में अपने परिवार के साथ रहते थे. वह तलेगांव (श्या.पंत) बस डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत थे। सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जाते समय हाईवे पर उन्हें सूअर मृत नही दिखा, जिससे उनकी बाइक मृत सुअरसे टकरा गयी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े. जोरदार टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके पश्चात आई,वडील, नोकरदार पत्नी, लडका, लडकी ऐसा आप्तपरिवार है.