अपराध मुक्त क्षेत्र नागरिकों को जहां भय मुक्त वातावरण में जीवन जीने की कला सिखाता हैं,वहीं शासन प्रशासन के सरकारी खर्चें में कमी लाता हैं, परंतु अपराध युक्त शासन नागरिकों एवं प्रशासन दोनो के लिए परेशानी का सबब बनता हैं,तथा कन्हान थाने के पिछले 5 साल के अपराधिक आंकडे बया करते हैं, कि कन्हान थाने को नागपुर पुलिस मुख्यालय के अंर्तगत समाविष्ट करने का समय आ गया हैं. तभी क्षेत्र में होने वाली छुटपुट चोरी जैसी घटनाओं सहित बडी घटनाओं में विराम लग सकेंगा.
कन्हान थाना जो की रामटेक गढमंदिर में स्थित भगवान श्रीराम के प्रवेश का द्वारा माना जाता हैं.इस कन्हान थाने में पिछले 2017 से नवंबर 2022 तक विविध प्रकार के अपराधों ने जहां कन्हान को झंझकोर दिया हैं, वहीं पर क्षेत्र में पिछले 5 सालों में सबसे अधिक चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र को दहशत में डालने का काम किया हैं. ज्ञात हो की 2017 से नंवबर 2022 तक हत्या की कुल 11 घटनाएं हुई, जिसमें सभी हत्या के आरोपियों को कन्हान पुलिस ने पकडने में सफलता पाई हैं, जबकि हत्या से अधिक हत्या के प्रयास करने के कुल 19 मामले दर्ज किए गए, जिसमें सभी आरोपियों को कन्हान पुलिस के दंबग पुलिस अधिकारियों ने दबोचने में सफलता पाई हैं. इन पांच सालों में कन्हान थाना क्षेत्र अंर्तगत चोरी के कुल 415 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें मात्र 208 मामले ही खुल पाए हैं, बाकि के 207 मामले आज भी पुलिस प्रशासन के सामने सर दर्द बने हुए हैं, जिसमें यह मामले कब खुलेंगे,तथा आरोपी कब पकड में आने वाले हैं, यह तो समय ही बताएगा. जबरी संभोग को लेकर थाना में दर्ज कुल 34 मामलों में अभी तक एक मामला नहीं खुल पाया हैं, जिसमें वह मामला जल्दी खुलेंगा,ऐसी नागरिकों को आशा हैं. किसी भी नागरिकों को गुमराह करके उनकों आर्थिक या सामजिक रूप से फंसाने के कुल 46 मामले कन्हान थाने में दर्ज किए गए,परंतु अभी तक सिर्फ 17 मामले ही खुल पाए हैं, बाकी के मामले अभी भी विचाराधीन हैं. कन्हान पुलिस सरकारी कर्मचारियों पर हुए हमले को लेकर सजग रहा हैं, तथा दर्ज किए गए 13 मामलों में से सभी 13 के आरोपियों को पकडने में सफलता पाई हैं. कन्हान थाने क्षेत्र जुआ खेलने को लेकर सदैव से चर्चा में रहा हैं, तथा कन्हान आने वाले ज्यादातर थानेदारों के लिए सरदर्द बनने का काम इस जुआ के खेल ने किया हैं. इसी जुआ को लेकर कुल 191 मामले दर्ज होने के बाद सभी 191 मामले पुलिस के द्वारा खोल कर सभी प्रकरण के आरोपियों को पुलिस ने पकडने में सफलता पाई हैं. कन्हान थाने में पिछले 5 साल में दारू के कुल 648 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अभी भी एक प्रकरण नहीं खुल पाया हैं, जबकि अवैध हथियार को लेकर कुल दर्ज 37 मामलों में से सभी के सभी 37 मामले के आरोपी कन्हान पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इन सभी आंकडों के साथ ही नागरिकों के द्वारा कन्हान थाने में की गई शिकायत के बाद सैकड़ो मामले ऐसे भी हैं, जिनपर कन्हान पुलिस के द्वारा एनसी करके एक पत्र थमा दिया गया हैं, ऐसे मामलों को यदीं खोला गया,तो उन मामलों की संख्या 2000 से अधिक जाने की संभावना हैं.