अमूमन मोबाइल खो जाने के बाद लोग उसे पाने की उम्मीदें छोड़ कर निराश हो जाते है। लिहाजा दूसरा फोन ले लेते है। लेकिन नागपुर पुलिस ने खोए हुए 7,48,000 की लगत के कुल 53 मोबाइल फोन लौटा कर धारको के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। दरअसल मंगलवार 31 जनवरी को नागपुर पुलिस की यूनिट 2 के डीसीपी राहुल मधनी ने खोए हुए 53 मोबाइल फोन को पुलिस और सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किए जाने के बाद मोबाइल धारकों को सौंपा। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पुलिस और सर्विलांस सेल की मदद से बरामद किये गए इन खोए हुए फ़ोन्स की कुल कीमत तकरीबन 7,48,000 बताई जा रही है। समे कई ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे फोन भी शामिल है। खोए हुए मोबाइल फोन को सकुशल बरामद करके पुलिस द्वारा लौटाए जाने के बाद मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान मोबाइल धारको ने डीसीपी राहुल मधनी सहित नागपुर पुलिस का आभार जताया। डीसीपी ज़ोन 2 के डीसीपी ने राहुल मधनी ने इस कामयाबी के लिए सीताबर्डी पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस को इसी तरह हमेशा जनता की सेवा के लिये तत्पर रहना चाहिए।