उत्तर नागपुर कमलना माँ भवानी हिन्दी उच्च प्राथमिक स्कुल व यूनिट इंग्लिश अप्पर प्रायमरी स्कुल मे गणतंत्र दिवस के औसर पर गरीब नवाज खिदमत कमेटी कि संयोजक व ब्लॉक क्र.15 किउपाध्यक्ष शायदा खान कि अध्यक्षता मे स्कुल के संचालक यसवंत बूटके ने झंडा बंदन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माजी नगर सेवक मा. सेशराव गोतमारे, सामजिक कार्यकर्ता व पत्रकार अहमद खान, कार्यक्रम मे उपस्थित थे स्कुल के विध्यार्थीओ द्वारा सांस्क्रूतीक कार्यक्रम किया गया झंडा बंदन कार्यक्रम मे अरविन्द बूटके सर,यूनिट इंग्लिश स्कुल कि मुख्यधीपका मंजूसा मोहरिया, मोनिका तिवारी, ओमप्रकाश बूटके, पवन श्रीखंडे, रोशनडाबरे, महेंद्र नारवरे, कल्याणी काकड़े, स्वाति देशमुख, माया राउत, हेमलता भांडारकर, शिल्पा कड़े, प्रिंका साहू, राजेश्री मलाधरे, मंजू साहू, मनसी माझी,शुभांगी चिमनकर, शिमरन ठाकुर, ज्योति पारधी, रेखा गोहने, मयूरी गाड़गे, नर्गिस शेख, रुपाली लोडेकर, सीमा साहू, मानसी साहू पियूष साहू आदि पालक गण व नागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।