भंडारा जिले के लाखांदूर स्थित स्थानीय यशवंतराव चव्हाण कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। तहसील कार्यालय लखनदुर और राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग यशवंतराव चव्हाण कॉलेज लखनदुर के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर के यह दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के उप प्राचार्य पी. एम. ठाकरे थे। मुख्य मार्गदर्शक के रूप में लाखांदूर तहसीलके नायब तहसिलदार पी. आर. बेले, महसूल सहायक जी.एम. कुंभारे, लोखंडे, प्रा.डॉ. व्ही. एम. बरडे, डॉ. आर.यु. गडपायले उपस्थित थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी। 2011 से, भारत सरकार ने दिन-प्रतिदिन बढ़ती उदासीनता और मतदान के घटते प्रतिशत के कारण चुनावों में लोगों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना शुरू किया है। इस अवसर पर मान्यवर ने मौलिक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग देश की राजनीतिक प्रक्रिया में भाग ले सकें। कर्यक्रमके प्रास्ताविक प्रा. डॉ. व्ही. एम.बरडे इन्होंने किया। संचालन प्रा. बी.व्ही. बोदेले तर मान्यवरांचे आभार प्रा. डॉ. आर.यु. गडपायले इन्होंने माना।कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रा. डॉ रिता राऊत, प्रा.डॉ. राकेश तलमले, प्रा. डॉ. महेंद्र वासेकर, प्रा.किशोर इटनकर और महाविद्यालय के प्राध्यापक व स्टाफ के सदस्यों ने बहुमूल्य मदद की।